हड़ताल पर गये क्रशर व्यवसायी, नहीं चलेगी मशीन

लाइसेंस व कागजात बनाने की प्रक्रिया सरल करने की मांगप्रशासन पर लगाया भयादोहन का आरोपबरवाअड्डा. धनबाद जिला क्रशर उद्योग संघ ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. संघ ने यह फैसला सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर लिया है. इस संबंध में सोमवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 12:03 AM

लाइसेंस व कागजात बनाने की प्रक्रिया सरल करने की मांगप्रशासन पर लगाया भयादोहन का आरोपबरवाअड्डा. धनबाद जिला क्रशर उद्योग संघ ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. संघ ने यह फैसला सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर लिया है. इस संबंध में सोमवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में संघ के अध्यक्ष तिलकधारी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार कागजात व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सरल नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगी. बैठक में कहा गया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण क्रशर एवं खदान मालिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. व्यापार से संबंधित कागजात को पूर्ण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. क्रशर उद्योग चलाने के लिए विभिन्न विभागों से एनओसी एवं कागजात लेने पड़ते हैं, जो जटिल प्रकिया है और इसमें कई माह लग जाते है़ं इस कारण प्रशासन कागजात के नाम पर भयादोहन करता है़ इसके विरोध में क्रशर एवं खदान मालिकों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है़ व्यापारियों की मांग है कि सरकार क्रशर उद्योग संबंधित कागजात लेने की प्रक्रिया सरल करे एवं इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करे़ वक्ताओं ने कहा कि कि प्रदूषण विभाग, राज्य स्तरीय पर्यावरण संधारण समिति सेल टैक्स, जिला उद्योग खनन विभाग से लाइसेंस एवं कागजात प्राप्त करना टेढ़ी खीर है़ मौके पर आरके पांडेय, संतोश मुंशी, जगदीश सिंह, महेंद्र कुमार सिंह, जगदीप अग्रवाल, अधर नवाज, इंद्रजीत सिंह, मुन्ना खान समेत दर्जनों क्रशर मालिक मौजूद थे़