Dhanbad: टीएसएफ के समर कैंप में 282 बच्चों ने लिया हिस्सा

Dhanbad: टीएसएफ के समर कैंप में 282 बच्चों ने लिया हिस्सा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 6, 2025 1:59 AM

Dhanbad: टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से मालकेरा फुटबॉल मैदान में आयोजित 10 दिनों से समर कैंप में 282 बच्चों ने जमकर मस्ती की. गुरुवार को कैंप का समापन हुआ. प्रतिभागी बच्चों ने एथलेटिक्स, ऑर्चरी व फुटबॉल में हिस्सा लिया. 08-14 वर्ष के बच्चों के लिए एथलेटिक्स में 85, ऑर्चरी में 48 तथा फुटबॉल में 149 बच्चों ने हिस्सा लिया. टाटा स्टील सिजुआ कोलियरी के हेड संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि कैंप का उद्देश्य कंपनी के लीज होल्ड क्षेत्र के स्कूली बच्चों में खेल व शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. इससे बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है. समारोह में सहायक प्रबंधक (स्पोर्ट्स) सायन बोस, टीएसएफ के आरके राय, ग्रामीण सेंट्रल को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य गिरीश महतो, मन्नू महतो, शिबू रजवार, कपुरिया फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रंजीत दसौंधी, फुटबॉल प्रशिक्षक प्रदीप नियोगी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है