बकरी चुराते दो रंगेहाथ पकड़ाये

फोटोबरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंंतर्गत फुफवाडीह गांव के आदिवासियों ने बुधवार को दिन 11 बजे दो बकरी चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों चोरों को बुरी तरह पिटाई करने के बाद बिजली के पोल से बांध दिया गया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस फुफवाडीह गांव पहुंची. गोविंदपुर के कुमारडीह गांव के सुदाम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

फोटोबरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंंतर्गत फुफवाडीह गांव के आदिवासियों ने बुधवार को दिन 11 बजे दो बकरी चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों चोरों को बुरी तरह पिटाई करने के बाद बिजली के पोल से बांध दिया गया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस फुफवाडीह गांव पहुंची. गोविंदपुर के कुमारडीह गांव के सुदाम कुमार एवं गांव भीतर के गाजू पाल नामक दोनों बकरी चोंरों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों घायल चोरों को इलाज के लिए सीएचसी गोविंदपुर में भरती कराया. इधर, आदिवासियों का कहना है कि दोनों महेंद्र सोरेन की तीन बकरियां को जीटी रोड पर टेंपो में लाद कर ले जा रहे थे कि पकड़े गये.