अस्सी मनावांगा खुशियां लोहिड़ी दीयां
शादी के बाद की पहली लोहिड़ीपंजाब में लोहिड़ी की धूम मचती है. जिनकी नयी शादी होती है और जिनके यहां नवजात शिशु का आगमन होता है उनके लिए खास होती है लोहिड़ी. मटकुरिया की रहनेवाली अनिता शर्मा बहुत खुश हैं. हाथों में मेहंदी रचा रही थी. यह उनकी पहली लोहिड़ी है. वह बताती हैं 26 […]
शादी के बाद की पहली लोहिड़ीपंजाब में लोहिड़ी की धूम मचती है. जिनकी नयी शादी होती है और जिनके यहां नवजात शिशु का आगमन होता है उनके लिए खास होती है लोहिड़ी. मटकुरिया की रहनेवाली अनिता शर्मा बहुत खुश हैं. हाथों में मेहंदी रचा रही थी. यह उनकी पहली लोहिड़ी है. वह बताती हैं 26 नवंबर 2014 को मटकुरिया के विनोद शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध हरियाणा से धनबाद आयी. मेरे पीहर वाले आये हैं लोहिड़ी लेकर. सासू मां ने भी चेन देने की बात कही है. सभी बड़े अपना गिफ्ट आशीर्वाद दे रहे हैं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. लोहिड़ीवाले दिन अग्नि में रेवड़ी, चिनिया बादाम तिल डाल कर पति संग उसके फेरे लूंगी. अस्सी मनावांगा खुशियां लोहिड़ी दीयां. अनिता कहती हैं मैं परिवार की छोटी बहू हूं, मुझसे बड़ी तीन जेठानियां हैं. पूरा परिवार लोहिड़ी को लेकर काफी खुश है. मुझे कल का इंतजार है. अपनी लोहिड़ी को यादगार बनाने के लिए पति के लिए कुछ सरप्राइज रखा है.विनोद शर्मा कहते हैं पहली लोहिड़ी है. मन में उमंग. है. पूरा परिवार मिलकर इसे सेलिब्रेट करेंगे.
