बिल्डर सहित 22 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

चास. चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत चास व पिंड्राजोरा थाना में बिल्डर सहित 22 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर चार लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:03 PM

चास. चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके तहत चास व पिंड्राजोरा थाना में बिल्डर सहित 22 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर चार लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चास थाना क्षेत्र के सुभाष को-ऑपरेटिव, कैलाश नगर, कुंज बिहार, वास्तु विहार फेज दो, गंधाजोर व पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के भागा बाजार, बहादुरपुर, कदुवा गोड़ा में छापेमारी की गयी. इसमें 15 लोगों पर बिजली चोरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इन सभी पर दो लाख जुर्माना किया गया. छापेमारी दल में जेइ विकास कुमार, सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू, लाइन मैन ज्ञानेंद्र सिंह, सुभाष कुमार दास, पंकज कुमार, मनोज सिंह, दशरथ सिंह आदि शामिल थे. कार्यपालक अभियंता केपी सिंह के नेतृत्व में चास शहरी क्षेत्र में राणा प्रताप नगर, सर्वोदय नगर व कदमतल्ला में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गयी. इसके तहत सात लोगों के खिलाफ चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही सभी पर दो लाख 90 हजार का जुर्माना किया गया है. छापेमारी दल में कार्यपालक अभियंता केके सिंह, सहायक विद्युत अभियंता पीएन प्रसाद, जेइ नागेंद्र तिवारी सहित अन्य शामिल थे.