तेनुघाट डैम का होगा सौंदर्यीकरण : रजक

700 करोड़ की लागत से तेनुघाट से बोकारो तक बिछायी जायेगी पाइपलाइन सिंचाई विभाग हजारीबाग सर्किल के मुख्य अभियंता ने अधिकारियों के साथ की बैठक गोमिया. तेनुघाट स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में शनिवार को विभाग के हजारीबाग सर्किल के मुख्य अभियंता आरसी रजक ने हजारीबाग व तेनुघाट डिवीजन के अधिकारियों के साथ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

700 करोड़ की लागत से तेनुघाट से बोकारो तक बिछायी जायेगी पाइपलाइन सिंचाई विभाग हजारीबाग सर्किल के मुख्य अभियंता ने अधिकारियों के साथ की बैठक गोमिया. तेनुघाट स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में शनिवार को विभाग के हजारीबाग सर्किल के मुख्य अभियंता आरसी रजक ने हजारीबाग व तेनुघाट डिवीजन के अधिकारियों के साथ बैठक की. विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं नये साल की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. श्री रजक ने कहा कि 700 करोड़ की लागत से तेनुघाट से बोकारो तक पाइपलाइन निर्माण की योजना तैयार कर ली गयी है. जनवरी में इसका टेंडर निकाला जायेगा. इस योजना की एक प्रतिशत शेष राशि से तेनुघाट डैम को सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार झा ने कहा कि डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप विकसित करने के लिए बाहरी प्रतिष्ठान का सहयोग नहीं लिया जायेगा. मौके पर विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन नारायण के अलावे पंकज कुमार, नसीम अख्तर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.