टुंडी में मांदर की थाप पर झूम रहा आदिवासी समुदाय

टुंडी. टुंडी इलाके में इन दिनों सोहराय पर्व शुरू हो गया है. अगले मकर संक्र ांति तक शिकार खेलने के बाद समापन होगा. जन-जातियों में सोहराय का खास उत्साह देखा जा रहा है. लोग पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ अपनी परंपरा के अनुसार एक सप्ताह तक मनाते हैं. इन दिनों टुंडी के गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:04 PM

टुंडी. टुंडी इलाके में इन दिनों सोहराय पर्व शुरू हो गया है. अगले मकर संक्र ांति तक शिकार खेलने के बाद समापन होगा. जन-जातियों में सोहराय का खास उत्साह देखा जा रहा है. लोग पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ अपनी परंपरा के अनुसार एक सप्ताह तक मनाते हैं. इन दिनों टुंडी के गांवों में मांदर की थाप में आदिवासी झूमते आसानी से नजर आते हैं.