मजदूर की मौत के बाद वार्ता

फोटोबलियापुर. दोलाबड़ पत्थर खदान में ट्रैक्टर से दबने से इंद्रजीत बाउरी की हुई मौत के बाद सोमवार घटनास्थल परिसर के समीप खदान मालिक फकीर मंडल व ग्रामीणों के बीच समझौता वार्ता हुई. खदान मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये दिया गया. दो माह के अंदर और दो लाख देने का आश्वासन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

फोटोबलियापुर. दोलाबड़ पत्थर खदान में ट्रैक्टर से दबने से इंद्रजीत बाउरी की हुई मौत के बाद सोमवार घटनास्थल परिसर के समीप खदान मालिक फकीर मंडल व ग्रामीणों के बीच समझौता वार्ता हुई. खदान मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये दिया गया. दो माह के अंदर और दो लाख देने का आश्वासन दिया गया. वार्ता के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. वार्ता में घनश्याम ग्रोवर, गुहीराम पाल, गणेश महतो, रमेश गोप, हीरालाल महतो, समीर बाउरी, सहदेव बाउरी, श्रीदाम महतो, अभिजीत सरकार आदि शामिल थे.