मासस ने सद्दाम का शहादत दिवस मनाया

धनबाद. पुराना बाजार स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यालय में बुधवार को इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के शहादत दिवस पर सेमिनार का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी. सेमिनार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने साम्राज्यवादी शक्तियों की खुल कर आलोचना की. कहा कि आधुनिकता एवं विकास के मुखौटा के पीछे असली चेहरा खूनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 1:25 AM

धनबाद. पुराना बाजार स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यालय में बुधवार को इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के शहादत दिवस पर सेमिनार का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी. सेमिनार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने साम्राज्यवादी शक्तियों की खुल कर आलोचना की. कहा कि आधुनिकता एवं विकास के मुखौटा के पीछे असली चेहरा खूनी है. जिसका असली मकसद दुनिया को लूट कर अपनी तिजोरियां भरना है. अपनी राष्ट्रीय स्मिता की हिफाजत करने वाले सद्दाम हुसैन पर जैविक हथियार रखने का झूठा आरोप लगा कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. वक्ताओं में सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, राम प्रवेश यादव, परदेशी मुर्मू, बिंदा पासवान, संजय निकुंब, राजेश बिरूआ, हरेंद्र निषाद, सुमित दे, सुनील सिंह, शीतल हेम्ब्रम आदि शामिल हैं.