पिकनिक स्पॉटों की निगरानी का निर्देश

गोमिया. बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह ने नव वर्ष के मौके पर गोमिया, आइइएल, महुआटांड, ललपनिया थाना प्रभारी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ पिकनिक स्थलों की निगरानी का निर्देश जारी किया है. मनचलों पर नजर रखने को कहा गया है. इधर, गोमिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर गश्ती तेज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:05 PM

गोमिया. बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह ने नव वर्ष के मौके पर गोमिया, आइइएल, महुआटांड, ललपनिया थाना प्रभारी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ पिकनिक स्थलों की निगरानी का निर्देश जारी किया है. मनचलों पर नजर रखने को कहा गया है. इधर, गोमिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर गश्ती तेज कर दिया है. उन्होंने लोगों से शांति पूर्ण नया साल मनाने की अपील की है. दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त : पिकनिक स्पॉटों पर उपायुक्त के निर्देश पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. गोमिया सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने बताया कि अंचल के हर क्षेत्र के हल्का कर्मचारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी तरह की अनहोनी होने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है. बोकारो नदी साड़म, इंटेक टावर, गंडके पुल, ललपनिया का छरछरिया झरना में प्रशासनिक अधिकारी निगरानी रखेंगे. ठंड से बचने के लिए झटका मोड़, गोमिया रेलवे स्टेशन, बजरंगबली मंदिर के समीप, गोमिया चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.