डीएवी प्राचार्य के एकाउंट से 67 हजार उड़ाये

धनबाद. पश्चिमी सिंहभूम टाटा डीएवी प्राचार्या तरुण कुमार मिश्रा के एकाउंट से हजारों रुपया की निकासी हो गयी. इस संबंध में मिश्रा ने सरायढेला थाना मंे लिखित शिकायत की है. मिश्रा इसके पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे. मिश्रा ने बताया कि उनका एकाउंट एसबीआइ बैंक की आइएसएम ब्रांच में है. 14 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 11:03 PM

धनबाद. पश्चिमी सिंहभूम टाटा डीएवी प्राचार्या तरुण कुमार मिश्रा के एकाउंट से हजारों रुपया की निकासी हो गयी. इस संबंध में मिश्रा ने सरायढेला थाना मंे लिखित शिकायत की है. मिश्रा इसके पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे. मिश्रा ने बताया कि उनका एकाउंट एसबीआइ बैंक की आइएसएम ब्रांच में है. 14 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर सुनील कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया. उसने झांसा में लेकर एटीएम कार्ड का नंबर पूछ लिया और उसी दिन इनके एकाउंट से 67 हजार रुपया का ऑनलाइन शॉपिंग कर लिया. घटना के बाद उनके मोबाइल फोन पर रुपया निकलने का मैसेज आया और उन्होंने सरायढेला थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी. इनके एकाउंट में लाखों रुपये थे. समय पर जानकारी मिलने के कारण उन्होंने तुरंत अपने एकाउंट को बंद करवा दिया.