Dhanbad News: डीएमएफटी फंड से 243 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
Dhanbad News: उपायुक्त ने सभी सीओ ने मांगा प्रतिवेदन
Dhanbad News: जल संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने जिले के 243 तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना बनायी है. डीएमएफटी फंड से इन तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को तालाबों से संबंधित भूमि प्रतिवेदन तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
प्रखंड वार तालाबों की संख्या
प्रशासन द्वारा तैयार की गयी सूची के अनुसार बाघमारा प्रखंड में सबसे अधिक 69 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. निरसा में 49 तालाब, तोपचांची में 21, बलियापुर 15 और केलियासोल में 17, गोविंदपुर में 36, टुंडी 21 तथा पूर्वी टुंडी प्रखंड के 15 तालाब शामिल हैं.
सिंचाई के साथ-साथ जल संकट का होगा निदान
उपायुक्त के अनुसार इन तालाबों के जीर्णोद्धार से भूजल स्तर में सुधार, सिंचाई की सुविधा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या का समाधान होगा. साथ ही, मत्स्य पालन, पशुपालन और कृषि आधारित आजीविका को बढ़ावा मिलेगा.भूमि प्रतिवेदन की प्रक्रिया
सभी अंचल अधिकारियों को 15 दिन के अंदर तालाबों की भूमि स्थिति, अतिक्रमण की जानकारी, स्वामित्व विवरण और तकनीकी सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया है. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें उन तालाबों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो आबादी के निकट है और जल संचयन क्षेत्रफल अधिक है.दिसंबर में काम शुरू करने का लक्ष्य
जिला प्रशासन ने नवंबर अंत तक सभी प्रतिवेदन एकत्र करने तथा दिसंबर से तालाबों का जीर्णोद्धार शुरू करने का लक्ष्य रखा है. यह योजना न केवल जल संरक्षण का मॉडल बनेगी, बल्कि धनबाद को जल समृद्ध जिला बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
