नौकरी के नाम ठगी मामले में दुर्गापुर में होगा केस

धनबाद. बीसीसीएल में नौकरी देने के नाम पर बर्दवान जिले के अंडाल थाना के डिगनाला गांव निवासी भास्कर फरफरिया नामक युवक से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने बरवाअड्डा मुर्राडीह निवासी सुनील गोराई के चालक इसलाम मियां को पकड़ा. जबकि सुनील फरार है. पुलिस इस मामले को बर्दवान पुलिस के हवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:02 AM

धनबाद. बीसीसीएल में नौकरी देने के नाम पर बर्दवान जिले के अंडाल थाना के डिगनाला गांव निवासी भास्कर फरफरिया नामक युवक से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने बरवाअड्डा मुर्राडीह निवासी सुनील गोराई के चालक इसलाम मियां को पकड़ा. जबकि सुनील फरार है. पुलिस इस मामले को बर्दवान पुलिस के हवाले कर रही है. पुलिस का कहना का पूरी घटना वर्दवान में हुई है. इसलिए मामला वहीं दर्ज होगा. भाजपा कार्यकर्ता है पीडि़त : पीडि़त की तरफ से धनबाद भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा व उपाध्यक्ष संजय झा धनबाद थाना पहुंचे. श्री लाटा ने बताया कि भास्कर प. बंगाल भाजपा का कार्यकर्ता है. भास्कर सहित कई युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गयी है. पुलिस इस मामले की जांच करे और आरोपी को पकड़े.