बुद्धिस्ट फिलॉस्पी पर एसएसएलएनटी में सेमिनार आज

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार से बुद्धिस्ट फिलॉस्पी विषय पर यूजीसी एक्सपांसर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार आयोजित होगी. आयोजन कॉलेज के दर्शनशास्त्र ( फिलॉस्पी) विभाग का है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह होंगे. मुख्य वक्ता होंगे गया कॉलेज गया के अंगरेजी विभागाध्यक्ष केके नारायण तथा मगध विवि गया की दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 11:02 PM

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार से बुद्धिस्ट फिलॉस्पी विषय पर यूजीसी एक्सपांसर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार आयोजित होगी. आयोजन कॉलेज के दर्शनशास्त्र ( फिलॉस्पी) विभाग का है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह होंगे. मुख्य वक्ता होंगे गया कॉलेज गया के अंगरेजी विभागाध्यक्ष केके नारायण तथा मगध विवि गया की दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कुसुम कुमारी. हालांकि एक दिन पूर्व ही कुलपति ने स्पष्ट कर दिया है कि वह व्यस्त कार्यक्रम को लेकर सेमिनार में शामिल नहीं हो पायेंगे. उद्घाटन समारोह सुबह 10.00 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा. यह जानकारी आयोजन सचिव विभागाध्यक्ष डॉ रीता कुमारी शर्मा ने दी है.