सभी बूथ पर थी पुलिस की चौकस नजर
बोकारो. चास व बोकारो के सभी बूथों पर मतदान के समय पुलिस बल को तैनात किया गया था. सभी बमथ पर चार से पांच सशस्त्र पुलिस बल व एक पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. पुलिस बल की निगरानी में शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ. कुछ बूथों पर लोगों ने वोगस मतदान का प्रयास […]
बोकारो. चास व बोकारो के सभी बूथों पर मतदान के समय पुलिस बल को तैनात किया गया था. सभी बमथ पर चार से पांच सशस्त्र पुलिस बल व एक पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. पुलिस बल की निगरानी में शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ. कुछ बूथों पर लोगों ने वोगस मतदान का प्रयास भी किया, लेकिन सुरक्षा बल की सक्रियता के कारण ऐसे लोगों की एक नहीं चली. बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में मौजूद बूथ पर मतदाताओं को वोटर सूची के अलावा अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ा. चास के भर्रा बस्ती, अंसारी मुहल्ला व स्वर्णकार मुहल्ला में लोग बिना किसी पहचान पत्र के मतदान कर रहे थे. इन क्षेत्रों में दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. जबकि शहर के विभिन्न सेक्टरों के दर्जनों बूथ पर मतदान समाप्ति तक भी 40 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हुआ. सुरक्षा के लिए तैनात बल बूथ के आस-पास 100 गज की परिधि में केवल मतदाता को छोड़ कर किसी को प्रवेश नहीं करने दे रहे थे. सेक्टर के बूथों पर मतदाताओं की पहचान के लिए सुरक्षा बल उनके पहचान पत्र जांच कर रहे थे.
