गुपचुप वाले से मारपीट में दो गये जेल

धनबाद. धनबाद थाना अंतर्गत न्यू विशुनपुर निवासी सुरेश यादव ने रविवार को मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. सुरेश ठेला पर गुपचुप बेचता है. सुरेश ने बताया कि वह गुपचुप बेच कर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान सीएमआरआइ के पास विकास कुमार गुप्ता, राम नरेश राम, बस गोप व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 1:02 AM

धनबाद. धनबाद थाना अंतर्गत न्यू विशुनपुर निवासी सुरेश यादव ने रविवार को मारपीट व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. सुरेश ठेला पर गुपचुप बेचता है. सुरेश ने बताया कि वह गुपचुप बेच कर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान सीएमआरआइ के पास विकास कुमार गुप्ता, राम नरेश राम, बस गोप व अन्य एक युवक मिले और गुपचुप खाने की बात कही. उसने कहा कि सब खत्म हो गया. इसी पर सभी लोगों ने उसका ठेला पलट दिया और मारपीट की. जब वह भाग कर अपने घर पहुंचा, तो पीछे से सभी युवक पहुंचे और घर में घुस कर उसके पिता कामदेव की भी पिटायी की. पुलिस ने विकास व राम नरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.