30 वीं वर्षगांठ पर हरसन का डबल धमाका ऑफर

फोटो ज्योति के फोल्डर मेंविज्ञापन की खबरधनबाद. हरसन इलेक्ट्रॉनिक्स(उर्मिला टावर) ने अपनी 30 वीं वर्षगांठ पर डबल धमाका ऑफर की पेशकश की है. आठ हजार से अधिक की खरीदारी पर मोटरसाइकिल, 32 इंच एलइडी, फ्रीज के अलावा आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप देखने का ऑफर है. हरसन इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक भावेश टंडन, सुशांत टेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:02 PM

फोटो ज्योति के फोल्डर मेंविज्ञापन की खबरधनबाद. हरसन इलेक्ट्रॉनिक्स(उर्मिला टावर) ने अपनी 30 वीं वर्षगांठ पर डबल धमाका ऑफर की पेशकश की है. आठ हजार से अधिक की खरीदारी पर मोटरसाइकिल, 32 इंच एलइडी, फ्रीज के अलावा आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप देखने का ऑफर है. हरसन इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक भावेश टंडन, सुशांत टेन व कमल टेंडन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में ऑफर की घोषणा की. बताया कि हरसन इलेक्ट्रॉनिक्स के मंगलम, रेमसन्स, एलजी शॉपी (सरायढेला) के काउंटर में भी स्कीम चल रही है. शोरूम की ओर से आठ हजार से अधिक की खरीदारी पर लकी कूपन दिया जा रहा है, जिसमें मोटरसाइकिल(प्रथम), 32 इंच एलइडी(द्वितीय) व फ्रीज(तृतीय) पुरस्कार है. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है. दूसरा ऑफर एलजी कंपनी की है. एलजी कंपनी को एसएमएस भेजना है. लकी ग्राहक को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप देखने का मौका मिलेगा. यह ऑफर पांच दिसंबर से लेकर 15 जनवरी 2015 तक चलेगा. 5 फरवरी हो एलजी शॉपी में ड्रा होगा.