गोमिया में एड्स जागरूकता रैली

02 बोक 35 – रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी.गोमिया. गोमिया आइसीटीसी की ओर से मंगलवार को अभिनीत आनंद व परमानंद दास के नेतृत्व में एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली इलाके का भ्रमण कर पुन: आइसीटीसी केंद्र पहुंची. मौके पर काउंसेलर अभिनीत आनंद ने लोगों को एचआइवी से बचने की जानकारी दी. डॉ राकेश रंजन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 10:02 PM

02 बोक 35 – रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी.गोमिया. गोमिया आइसीटीसी की ओर से मंगलवार को अभिनीत आनंद व परमानंद दास के नेतृत्व में एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली इलाके का भ्रमण कर पुन: आइसीटीसी केंद्र पहुंची. मौके पर काउंसेलर अभिनीत आनंद ने लोगों को एचआइवी से बचने की जानकारी दी. डॉ राकेश रंजन ने कहा : साथी के प्रति ईमानदारी बरतें. सावधानी ही इस बीमारी का इलाज है. यौन संक्रमित के साथ संबंध न बनायें. रैली में पर डॉ राकेश रंजन, एमओ टीसी डॉ हेलेन बारला सहित कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.