प्रखंड प्रमुख के कर्मी से दो लाख ले भागे

धनबाद: धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार महतो की ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्टाफ संदीप कुमार दास से बैंक मोड़ में शनिवार को बदमाश दो लाख रुपये समेत बैग ले भागे. बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज करा दिया गया है. ... जानकारी के अनुसार प्रमुख की महतो ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी का कर्मचारी संदीप एक्सिस बैंक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:23 AM

धनबाद: धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार महतो की ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्टाफ संदीप कुमार दास से बैंक मोड़ में शनिवार को बदमाश दो लाख रुपये समेत बैग ले भागे. बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज करा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रमुख की महतो ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी का कर्मचारी संदीप एक्सिस बैंक से दो लाख रुपये निकासी कर बैग में रख पुराना बाजार जा रहा था. किसी ने उसके शरीर पर पाउडर छींट दिया जिससे उसे खुजली होने लगी.

बिरसा चौक सिटी स्टाइल के पास वह बाइक खड़ी कर जैकेट खोल झाड़ने लगा. रुपयों से भरा बैग बाइक पर रख दिया. जैकेट पहना तो रास्ते से गुजर रही एक लड़की बोली कि आपका बैग लेकर भाग रहा है. संदीप इधर-उधर देखा लेकिन बैग लेकर जाने वाला का पता नहीं चला.