मनईटांड़ व भूली में छह घंटे बिजली कटी रही

धनबाद. शहर के हीरापुर एवं धैया क्षेत्र में शनिवार को डीवीसी ने शेडिंग नहीं की, लेकिन मनईटांड़ एवं भूली क्षेत्र में छह घंटे शेडिंग की गयी. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में मरम्मत कार्य होने के कारण उत्पादन कम हुआ, जिस कारण भूली और मनईटांड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 1:02 AM

धनबाद. शहर के हीरापुर एवं धैया क्षेत्र में शनिवार को डीवीसी ने शेडिंग नहीं की, लेकिन मनईटांड़ एवं भूली क्षेत्र में छह घंटे शेडिंग की गयी. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में मरम्मत कार्य होने के कारण उत्पादन कम हुआ, जिस कारण भूली और मनईटांड़ में छह घंटे शेडिंग करनी पड़ी.इधर मनईटांड़ के कनीय अभियंता मंतोष रवानी ने बताया कि सुबह में 4 बजे से 5.40 तक, नौ बजे से 10 बजे तक, 12.25 से 1.35 बजे तक शाम में फिर सात बजे से नौ बजे तक बिजली कटी रही.