हड़ताल को सफल बनाने को गेट मीटिंग

फोटो: गेट मीटिंग में उपस्थित संयुक्त मोरचाबाघमारा. कोल इंडिया में 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को ब्लॉक-टू ओसीपी हाजिरी घर के समीप संयुक्त मोरचा की गेट मीटिंग हुई़ अध्यक्षता बीसीकेयू के पूरन महतो ने की तथा संचालन राकोमसं के केंद्रीय सचिव सुरेंद्र यादव ने किया़ सभा में एसके बक्शी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

फोटो: गेट मीटिंग में उपस्थित संयुक्त मोरचाबाघमारा. कोल इंडिया में 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को ब्लॉक-टू ओसीपी हाजिरी घर के समीप संयुक्त मोरचा की गेट मीटिंग हुई़ अध्यक्षता बीसीकेयू के पूरन महतो ने की तथा संचालन राकोमसं के केंद्रीय सचिव सुरेंद्र यादव ने किया़ सभा में एसके बक्शी, ओपी लाल, लगनदेव यादव, महेंद्र सिंह, बैजनाथ केवट, देवी शर्मा, गौरा सरकार, रामप्रवेश सिंह, मिश्री लाल, टीबी सिंह, भोला नोनिया, अनिल सिन्हा, देवानंद राजभर, इंदल यादव आदि उपस्थित थे़