पार्षदों के मानदेय मद में आया 15 लाख

धनबाद. नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का मानदेय लगभग 15 लाख आया है. अप्रैल से सितंबर माह तक का मानदेय है. मेयर को दस हजार व डिप्टी मेयर को नौ हजार व पार्षद को प्रति माह सात हजार रुपया मानदेय मिलता है. नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि जल्द ही मानदेय की राशि निर्गत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:03 PM

धनबाद. नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का मानदेय लगभग 15 लाख आया है. अप्रैल से सितंबर माह तक का मानदेय है. मेयर को दस हजार व डिप्टी मेयर को नौ हजार व पार्षद को प्रति माह सात हजार रुपया मानदेय मिलता है. नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि जल्द ही मानदेय की राशि निर्गत कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रोटेशन पर सभी वार्ड में फॉगिंग करायी जा रही है. चुनाव को देखते हुए खास तौर पर सर्किट हाउस, समाहरणालय, पॉलिटेक्निक, कोर्ट परिसर आदि जगहों पर फॉगिंग करायी जा रही है.