विनोद सिन्हा व जेके नैयर बने विजेता

अंजुल जैन मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंटधनबाद. विनोद सिन्हा व जेके नैयर ने यूनियन क्लब में आयोजित अंजुल जैन मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. फाइनल में इस जोड़ी ने रोहित लाला व डॉ रजनीकांत सिन्हा की जोड़ी को 7-6 से पराजित किया. समापन समारोह में स्व अंजुल जैन के पिता जनेंद्र जैन ने विजेता एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

अंजुल जैन मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंटधनबाद. विनोद सिन्हा व जेके नैयर ने यूनियन क्लब में आयोजित अंजुल जैन मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. फाइनल में इस जोड़ी ने रोहित लाला व डॉ रजनीकांत सिन्हा की जोड़ी को 7-6 से पराजित किया. समापन समारोह में स्व अंजुल जैन के पिता जनेंद्र जैन ने विजेता एवं यूनियन क्लब के सचिव अमितेश सहाय ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया. डॉ संजय सिन्हा व अतुल जैन ने सभी खिलाडि़यों को मोमेंटो प्रदान किया. स्व जैन की पत्नी सरिता जैन ने बेस्ट स्पोर्ट्स मैन के खिताब से डॉ रजनीकांत सिन्हा को सम्मानित किया. सभी पुरस्कार सीएट टायर, राकेश तिवारी व डीएलटीए की ओर से प्रायोजित थे.