छह विस के बीएलओ को मिली ट्रेनिंग

संवाददाता. धनबादविधान सभा चुनाव को लेकर न्यू टाउन हॉल में रविवार को जिले के छह विधानसभा के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को ट्रेनिंग दी गयी. उपायुक्त ने इस दौरान बीएलओ को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार पोस्ट 2006 इवीएम से मतदान होना है. 2006 से पहले के इवीएम से अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 11:02 PM

संवाददाता. धनबादविधान सभा चुनाव को लेकर न्यू टाउन हॉल में रविवार को जिले के छह विधानसभा के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को ट्रेनिंग दी गयी. उपायुक्त ने इस दौरान बीएलओ को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार पोस्ट 2006 इवीएम से मतदान होना है. 2006 से पहले के इवीएम से अब के इवीएम में अंतर है. उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथों पर निगरानी होगी. उन्होंने कुछ मॉडल बूथों की भी जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के दिन तक बीएलओ को उनके कर्तव्य से अवगत कराया. यह भी बताया कि हर घंटे एसएमएस के माध्यम से पंक्ति में लगे मतदाताओं की जानकारी देनी है एवं हर घंटे में पोलिंग पार्टी मतदान की जानकारी देगी. मौके पर एडीएम लॉ एन ऑर्डर बीपीएल दास, जिला सूचना पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, अमित सिंह, प्रशिक्षण प्रबंध कोषांग के वरीय पदाधिकारी नरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.वीवीपैट की जानकारी : पहले शिफ्ट की ट्रेनिंग सुबह 11-1 बजे तक एवं दूसरे शिफ्ट की ट्रेनिंग दो से चार बजे तक चली. एक से दो बजे तक केवल धनबाद विस क्षेत्र के बीएलओ को वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गयी. डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से लोग जान पायेंगे कि उन्होंने जिसे मतदान किया, वह मतदान उस प्रत्याशी को मिला या नहीं.