पारा शिक्षकों को भी सुविधा देने की मांग

टुंडी. टुंडी उच्च विद्यालय में आयोजित मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह ने सरकारी मतदानकर्मियों की तरह पारा शिक्षकों को भी सुविधा मुहैया कराने की मांग उठायी. कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान दुमका के शिकारीपाड़ा में नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में पारा शिक्षक हीरालाल मिस्त्री का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

टुंडी. टुंडी उच्च विद्यालय में आयोजित मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह ने सरकारी मतदानकर्मियों की तरह पारा शिक्षकों को भी सुविधा मुहैया कराने की मांग उठायी. कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान दुमका के शिकारीपाड़ा में नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में पारा शिक्षक हीरालाल मिस्त्री का एक पैर उड़ गया था. लेकिन श्री मिस्त्री को सरकारी मदद नहीं मिली. आज उन्हें रोजी-रोटी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं सरकारी मतदानकर्मियों को लाखों भुगतान किया गया. मांग का सभी पारा शिक्षकों ने पुरजोर समर्थन किया.