पश्चिमी टुंडी में मलेरिया से बालक की मौत

टुंडी. पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी में मोहन हेंब्रम (12) की मौत शनिवार को मलेरिया से हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पूर्व पश्चिमी टुंडी के कई गांवों में जाकर लोगों की रक्त की जांच की थी. विभाग ने दावा किया था कि मलेरिया नियंत्रण में है. इस बीच बालक की मौत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

टुंडी. पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी में मोहन हेंब्रम (12) की मौत शनिवार को मलेरिया से हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पूर्व पश्चिमी टुंडी के कई गांवों में जाकर लोगों की रक्त की जांच की थी. विभाग ने दावा किया था कि मलेरिया नियंत्रण में है. इस बीच बालक की मौत ने विभाग के दावे की पोल खोल दी है.