मारपीट व छिनतई का मामला हरला थाना में दर्ज
बोकारो. न्यायालय के निर्देश पर मारपीट व छिनतई का एक मामला हरला थाना में दर्ज किया गया है. घटना की शिकायतवाद ग्राम पचौरा निवासी परनी देवी ने दर्ज करायी थी. मामले में सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 18, आवास संख्या 04 निवासी मोती दे को अभियुक्त बनाया गया है. अदालत के निर्देश पर ठगी का मामला […]
बोकारो. न्यायालय के निर्देश पर मारपीट व छिनतई का एक मामला हरला थाना में दर्ज किया गया है. घटना की शिकायतवाद ग्राम पचौरा निवासी परनी देवी ने दर्ज करायी थी. मामले में सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 18, आवास संख्या 04 निवासी मोती दे को अभियुक्त बनाया गया है. अदालत के निर्देश पर ठगी का मामला दर्जबोकारो . अदालत के निर्देश 1.20 लाख की ठगी का मामला हरला थाना में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी पचौरा निवासी ठाकुर केवट की शिकायतवाद पर दर्ज की गयी है. गांव के ही लक्ष्मण दास व राजू दास को अभियुक्त बनाया गया है. अपहरण का मामला दर्जबोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 29 निवासी निलेश कुमार (18 वर्ष) गत 21 सितंबर से रहस्यमय तरीके से अपने आवास से लापता है. निलेश के पिता ने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया है कि निलेश 21 सितंबर के दिन के 11 बजे सेक्टर चार से किताब खरीदने की बात कह घर से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
