मासस की पहली सूची जारी

बोकारो. मार्क्सवादी समन्वय समिति की केंद्रीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को बोकारो कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक आनंद महतो ने की. सात नवंबर को समाजवादी क्रांति दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान आगामी विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी. इस सूची के अनुसार सिंदरी से पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

बोकारो. मार्क्सवादी समन्वय समिति की केंद्रीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को बोकारो कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक आनंद महतो ने की. सात नवंबर को समाजवादी क्रांति दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान आगामी विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गयी. इस सूची के अनुसार सिंदरी से पूर्व विधायक आनंद महतो, निरसा से विधायक अरूप चटर्जी, सिल्ली से रमापति महतो, तमाड़ से जादू गोपाल मुंडा, मांडू से रामदास मांझी, सिमरिया से छोटू भुईयां, गिरिडीह से गोविंद यादव, गांडेय से मीना हांसदा को उम्मीदवार बनाया गया. दूसरी सूची सात नवंबर को जारी करने का निर्णय लिया गया. आसन्न विधान सभा चुनाव में मासस 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मौके पर विधायक अरूप चटर्जी, हलधर महतो, गणेश चौरसिया, मुकेश मुखर्जी, साधु चरण महतो, सुशांतो मुखर्जी, दिलीप तिवारी, केशव सिंह यादव, देवचंद्र महतो, राजेंद्र गोप, वसंत कुमार आदि उपस्थित थे.