Dhanbad News: चुरायी गयी 16 बाइकें बरामद, तीन गिरफ्तार

Dhanbad News: गिरफ्तार अपराधियों ने दो नाबालिग भी शामिल

By OM PRAKASH RAWANI | September 22, 2025 12:46 AM

Dhanbad News: बरोरा व बाघमारा पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्र से 16 चोरी की बाइकें बरामद की है. इसके साथ ही, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें दो भी नाबालिग शामिल हैं. रविवार को बरोरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि 20 सितंबर को एसएसपी धनबाद के निर्देश पर हीरक रोड, मुराइडीह कॉलोनी गेट के पास एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पकड़े गये दो युवकों ने कबूल किया कि उनके पास बाइक चोरी की है. रोहित कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक उर्फ कार्टिज और राज उर्फ गुड्डु चौहान दोनों निवासी डुमरा, थाना बाघमारा के रूप में हुई. पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि गिरोह ने अब तक करीब 40 मोटरसाइकिलें धनबाद और बोकारो जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी की हैं और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में बेच दिया है.

डीएसपी के नेतृत्व में गठित की गयी थी टीम

एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापामारी कर बरोरा और बाघमारा क्षेत्र से छुपाकर रखी गयी 16 बाइकें बरामद की गयी. साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक उर्फ कार्टिज, सा. डुमरा मुखिया टोला (पूर्व में बाघमारा व बरोरा थाना में आपराधिक मामले दर्ज) राज चौहान उर्फ गुड्डु चौहान, सा. डुमरा, रंजीत यादव, सा. बाघमारा सीआईएसएफ कैंप कैंप रोड, मूल निवासी लखीसराय (बिहार) दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं. एसपी चौधरी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से बरोरा, बाघमारा और कतरास थाना में दर्ज छह बाइक चोरी मामले का उद्भेदन हो गया है. शेष 10 बाइक का सत्यापन जारी है. प्रेस वार्ता में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, बरोरा थानेदार साधन कुमार, बाघमारा थानेदार अजीत कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. विशेष टीम में इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, बरोरा थानेदार साधन कुमार, बाघमारा थानेदार अजीत कुमार,सोनारडीह, तेतुलमारी, मधुबन और हरिहरपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, जनार्दन महतो, मिथुन कुमार, संदीप सुमन और मुकेश महतो भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है