Dhanbad News : पलसिया में 16 अवैध खदानों की करायी गयी भराई

Dhanbad News : पलसिया में 16 अवैध खदानों की करायी गयी भराई

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 19, 2025 6:53 PM

Dhanbad News :

बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन द्वारा बुधवार को कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलासिया और चैनपुर मौजा में चल रहे 16 अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग करायी गयी. बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया कि बाहर से आकर कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर अवैध कोयला खनन कर रहा है. कोयला को ट्रैक्टर के माध्यम से देर रात जमा कर आसपास के भट्ठों में खपाया जा रहा है. बताया कि डोजरिंग को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद एक सिपाही तक डोजरिंग स्थल तक नहीं भेजा गया. मौके पर सेफ्टी अफसर मनोज पाल, वर्किंग इंस्पेक्टर एस तिर्की, आदित्य राउत, प्रताप पोलाई, विकास भंडारी आदि थे. इधर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सीवी एरिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास भंडारी ने कहा कि एक सिंडिकेट बनाकर बड़े पैमाने पर क्षेत्र में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है