जूनियर स्पोर्टिंग क्लब बना चैंपियन

गेमिया फोटो 8 होसिर मे खिलाडियों को कप प्रदान करते गोमिया. होसिर में जूनियर स्पोर्टिंग क्लब रथटांड़ की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमएस क्लब देवीपुर व जूनियर क्लब रथटांड़ के बीच खेला गया. एसएस क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 40 रन बनाया. वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

गेमिया फोटो 8 होसिर मे खिलाडियों को कप प्रदान करते गोमिया. होसिर में जूनियर स्पोर्टिंग क्लब रथटांड़ की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमएस क्लब देवीपुर व जूनियर क्लब रथटांड़ के बीच खेला गया. एसएस क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 40 रन बनाया. वही जूनियर स्पोर्टिंग क्लब ने आठ ओवर में चार विकेट खोकर 41 रन बनाया और छह विकेट से मैच जीत लिया. दामोदर कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मुख्य अतिथि भाजपा नेता देव नारायण प्रजापति ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान. मौके पर तारमेश्वर प्रजापति, कैलाश प्रजापति, टेकलाल प्रजापति, सेवाचंद प्रजापति, नरेश तिवारी, बिनोद यादव, मुकेश साव, कुंदन आदि उपस्थित थे.