जमीन रजिस्ट्री को एक माह की मोहलत

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा है कि सभी के सहयोग से आज कंपनी एक बड़े मुकाम पर पहुंची है. बुधवार को कोयला भवन में केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में श्री लाहिड़ी ने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा श्रमिक संघों के सहयोग से उत्पादन, कल्याण, सीएसआर आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा है कि सभी के सहयोग से आज कंपनी एक बड़े मुकाम पर पहुंची है. बुधवार को कोयला भवन में केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में श्री लाहिड़ी ने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा श्रमिक संघों के सहयोग से उत्पादन, कल्याण, सीएसआर आदि क्षेत्र में आज बीसीसीएल उन ऊंचाइयों को प्राप्त कर चुका है जिसकी तुलना कोई भी अन्य कंपनी नहीं कर सकती.

बैठक में बीसीसीएल को विश्वकर्मा अवार्ड एवं सीएमडी टी के लाहिड़ी को बेस्ट सीइओ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर सलाहकार समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही कंपनी को बीआएफआर से बाहर निकालने में योगदान देने के लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं संघ के प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

731 को ट्रेनिंग : सीआइडीसी द्वारा धनबाद के आस-पास परियोजना से प्रभावित 731 व्यक्तियों को प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में चयनित किया गया है, जिन्हें विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य बारी-बारी से अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करने जायेंगे.

ये थे उपस्थित : बैठक में कंपनी के निदेशक (कार्मिक) पीइ कच्छप, निदेशक (तकनीक ) परिसंचालन डीसी झा, निदेशक (तकनीक) परियोजना एवं योजना अशोक सरकार, निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा एवं श्रमिक प्रतिनिधियों की तरफ से एसके बक्सी, ओपी लाल, बच्चा सिंह,जेसी आचार्या, महेन्द्र सिंह, उदय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र पांडेय एवं अजरुन सिंह उपस्थित थे.