रिटेल में एफडीआइ का विरोध

धनबाद: फेडेरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रिटेल में एफडीआइ पर कड़ा विरोध जताया है. कमेटी ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन त्रिरूची सिवा को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा- रिटेल में एफडीआइ से अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी.... केंद्र सरकार ने रिटेल में 51 फीसदी एफडीआइ का जो फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

धनबाद: फेडेरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रिटेल में एफडीआइ पर कड़ा विरोध जताया है. कमेटी ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन त्रिरूची सिवा को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा- रिटेल में एफडीआइ से अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी.

केंद्र सरकार ने रिटेल में 51 फीसदी एफडीआइ का जो फैसला लिया है, उससे अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आयेगी. पत्र में कहा गया है-रिटेल दो सेक्टर – संगठित व असंगठित क्षेत्र में बंटा हुआ है. इस सेक्टर का जीडीपी में दस फीसदी योगदान है.

यह बीस लाख करोड़ आता है जबकि आर्गेनाइज्ड सेक्टर की भागीदारी केवल पांच फीसदी ही है. आर्गेनाइज्ड सेक्टर केवल पांच से छह लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि 22 करोड़ लोग इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. इसलिए रिटेल में 51 फीसदी एफडीआइ का असंगठित क्षेत्र पर नकारात्मक असर पड़ेगा.