Dhanbad News : आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के 140 सीएचओ को मिलेगा लैपटॉप

प्रभात खास : ग्रामीण इलाकों में डिजिटल हेल्थ सेवा के रूप में विकसित करने की तैयारी

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 22, 2025 1:54 AM

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल और आधुनिक बनाने की दिशा में पहल शुरू होने वाली है. उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी 140 आरोग्य आयुष्मान मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को लैपटॉप उपलब्ध कराये जायेंगे. इसकी खरीदारी जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की राशि से की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार लैपटॉप मिलने के बाद सीएचओ स्वास्थ्य सेवाओं को और सहज व डिजिटल तरीके से संचालित कर सकेंगे. ई-टेलीमेडिसिन सेवा और सुलभ हो जायेगी. इससे मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श की सुविधा मिलेगी और उनका मेडिकल रिकॉर्ड भी सीधे पोर्टल पर सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी और ट्रैकिंग, रिपोर्टिंग और डाटा मॉनिटरिंग व रीयल टाइम हेल्थ सर्विस अपडेट का कार्य भी आसानी से हो सकेगी.

मरीजों को होगा सीधा लाभ :

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बड़े अस्पतालों तक बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. इलाज, दवाइयां और जांच से जुड़ी सूचनाएं तुरंत उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिक पारदर्शी और समय पर मिलेगा. सीएचओ को रिपोर्ट तैयार करने और योजनाओं की जानकारी अपलोड करने में आसानी होगी. इससे समय की बचत कर ज्यादा से ज्यादा मरीजों पर ध्यान दिया जा सकेगा.

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सीएचओ की भूमिका अहम :

ग्रामीण क्षेत्रों में पहली स्वास्थ्य सेवा की कड़ी के रूप में कार्यरत सीएचओ मरीजों को प्राथमिक उपचार व परामर्श उपलब्ध कराते हैं. गंभीर स्थिति में मरीजों को बड़े अस्पतालों तक रेफर करते हैं. सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन में सक्रिय योगदान की जिम्मेवारी सीएचओ की है.

योजना से होंगे यह लाभ

ई-टेलीमेडिसिन सुविधा : इस योजना से गांव में बैठे मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से जुड़ेंगे.

ऑनलाइन रिकॉर्ड की होगी पारदर्शिता : मरीजों का डेटा तुरंत सुरक्षित अपडेट होगा.

रीयल टाइम रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग : योजनाओं की प्रगति का सीधा मूल्यांकन आसानी से हो सकेगा. समय व संसाधन की बचत : कागजी कार्य से मुक्ति, ज्यादा ध्यान मरीजों पर होगा.

स्मार्ट हेल्थ केयर का होगा विस्तार : डिजिटल इंडिया व आयुष्मान भारत मिशन को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है