धनबाद : दुकानदार को बाइकर्स ने धक्का मारा, मौत

धनबाद : मार्निंग वॉक कर रहे बिकास चंद्र घोष (46) की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना सुबह छह बजे की है. बिकास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. सीएमपीएफ गेट के पास पीछे से तेजी से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2020 9:19 AM

धनबाद : मार्निंग वॉक कर रहे बिकास चंद्र घोष (46) की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना सुबह छह बजे की है. बिकास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. सीएमपीएफ गेट के पास पीछे से तेजी से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएमसीएच पहुंचाया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना बाइक संख्या (जेएच 10 एयू 6337) से हुई है.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाला आइएसएम स्थित एसबीआइ एटीएम में गार्ड का काम करता है.

महिला को भी मारी टक्कर : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की गति काफी तेज थी. बिकास चंद्र घोष के अलावा उनके सामने चल रही एक महिला से भी बाइक टकरायी. महिला जमीन पर गिर पड़ी. उसका सर फट गया. बाइक चालक ने हेलमेट पहना था. उसका हेलमेट टूट गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

बेटी मेडिकल स्टूडेंट : बिकास चंद्र घोष जेसी मल्लिक नेपाली काली मंदिर के समीप रहते थे. माधव अपार्टमेंट के सामने वह नाश्ता-चाय की दुकान चलाते थे. उनकी पत्नी चैताली घोष घरेलू महिला है. बेटी विदिशा घोष बेंगलुरु में मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रही है. बेटा विशेष घोष दून पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र है. इस हादसे से पूरा परिवार स्तब्ध है.

Next Article

Exit mobile version