झरिया : खाद्यान्न व्यवसायी से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

झरिया : गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के नाम से गुर्गों द्वारा झरिया थाना क्षेत्र के झरिया भुंजापट्टी निवासी खाद्यान्न व्यवसायी रूपेश कारीवाल के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व नहीं देने पर गोलियों से छलनी कर देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मैसेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 9:33 AM

झरिया : गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के नाम से गुर्गों द्वारा झरिया थाना क्षेत्र के झरिया भुंजापट्टी निवासी खाद्यान्न व्यवसायी रूपेश कारीवाल के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व नहीं देने पर गोलियों से छलनी कर देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मैसेज आने के बाद से व्यवसायी व उनके परिजन दहशत में हैं. पीड़ित व्यवसायी ने रविवार को इसकी लिखित शिकायत झरिया थाना में की है. शिकायत मिलने के बाद झरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़ित व्यवसायी रूपेश कारीवाल ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने घर में था.

इसी दौरान रात करीब 10.15 बजे उसके मोबाइल नंबर 9334880808 व 9709199997 पर मोबाइल नंबर 7497049108 से मैसेज आया. कहा गया कि मैसेज मिलने के बाद से वह और उसका परिवार पूरी रात दहशत में रहा. श्री कारीवाल ने कहा कि मैसेज मिलने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम इसकी जानकारी झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को फोन पर दी.