पुटकी की श्रीनगर कॉलोनी में बम फटने से दहशत

पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में सोमवार की रात करीब आठ बजे बम फटने से कॉलोनी में दहशत फैल गयी. जोरदार आवाज सुन ठंड में अपने-अपने घरों में दुबके लोग बाहर निकल आये. हालांकि तब तक बम फोड़ने वाले उपद्रवी फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुटकी थाना के एएसआइ सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 3:01 AM

पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में सोमवार की रात करीब आठ बजे बम फटने से कॉलोनी में दहशत फैल गयी. जोरदार आवाज सुन ठंड में अपने-अपने घरों में दुबके लोग बाहर निकल आये. हालांकि तब तक बम फोड़ने वाले उपद्रवी फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुटकी थाना के एएसआइ सुमन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे आैर लोगों से पूछताछ की.

साथ घटनास्थल से बम के अवशेष को जब्त किया. घटना के संबंध में कांग्रेस समर्थक मोहम्मद नसीम उर्फ बबलू मिस्त्री ने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे वे पुटकी बाजार से अपने घर पहुंचे तो घर के लोगों ने बताया कि उनके घर के बाहर कुछ देर पहले जोरदार धमाका हुआ है.

आवाज इतनी जोरदार थी कि घर के बर्तन भी हिल गये. देखा कि घर के बाहर बम के अवशेष पड़े हैं. साथ ही दरवाजा के बगल की दीवार पर निशान भी बना हुआ है. वहीं कॉलोनी की एक महिला ने बाइक पर एक युवक के तेज गति से भागने की बात कही.

चर्चा है कि बबलू कांग्रेस समर्थक है आैर इस बमबाजी की घटना को लोग विधानसभा चुनाव परिणाम से जोड़ कर देख रहे हैं. इधर, एएसआइ सुमन सिंह ने इसे किसी प्रकार का शक्तिशाली बम होने से इंकार किया. कहा कि प्रथम दृष्टया यह पटाखा प्रतीत होता है. जांच की जा रही है.