धनबाद : बगैर जांच के दवा लेना पहुंचा सकता है नुकसान

धनबाद : भारत में गोरापन का बहुत ज्यादा क्रेज है और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन केवल डर्मेटोलॉजिस्ट से ही इसका इलाज करना चाहिए. स्किन साफ करने के लिए बगैर जांच के केमिस्ट से दवा लेकर लगाना नुकसानदेह हो सकता है. उक्त बातें मुंबई की कॉस्मेटिक चिकित्सक डॉ अप्रतिम गोयल ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2019 9:37 AM

धनबाद : भारत में गोरापन का बहुत ज्यादा क्रेज है और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन केवल डर्मेटोलॉजिस्ट से ही इसका इलाज करना चाहिए.

स्किन साफ करने के लिए बगैर जांच के केमिस्ट से दवा लेकर लगाना नुकसानदेह हो सकता है. उक्त बातें मुंबई की कॉस्मेटिक चिकित्सक डॉ अप्रतिम गोयल ने चर्म रोग चिकित्सकों के राज्यस्तरीय सम्मेलन के अंतिम दिन कहीं. उन्होंने कहा कि चेहरा साफ करने के लिए साबुन की जगह फेसवाश का उपयोग करना चाहिए. सोने के पहले रात में चेहरा को धोना चाहिए. इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट वेनीरियोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट धनबाद शाखा द्वारा आयोजित इस महाधिवेशन में मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, बिहार समेत राज्य के कोने-कोने से चर्म एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.

डीके मिश्रा बने अध्यक्ष : अधिवेशन के बाद एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें नयी समिति का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से डॉक्टर डीके मिश्रा अध्यक्ष और डॉ एके झा निर्वाचित अध्यक्ष आगामी सत्र के लिए चुने गये.

Next Article

Exit mobile version