झरिया से भाजपा का सफाया होगा : ज्योतिरादित्य सिंधिया

रातू/झरिया : कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि झारखंड में खनिज संपदा की प्रचुरता के बावजूद राज्य की जनता बेहाल है. वहीं भाजपा नेता मालामाल हो गये हैं. डबल इंजन की सरकार ने झारखंड राज्य को पांच वर्षों में दुगुना कर्ज में डूबो दिया है. श्री सिंधिया मंगलवार को रातू में हटिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2019 8:10 AM

रातू/झरिया : कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि झारखंड में खनिज संपदा की प्रचुरता के बावजूद राज्य की जनता बेहाल है. वहीं भाजपा नेता मालामाल हो गये हैं.

डबल इंजन की सरकार ने झारखंड राज्य को पांच वर्षों में दुगुना कर्ज में डूबो दिया है. श्री सिंधिया मंगलवार को रातू में हटिया के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव और झरिया में महागठबंधन की उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में आयोजित आमसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा कितना भी प्रयास कर ले. झरिया का तो सफाया नहीं होगा, परंतु इस बार झरिया से भाजपा का सफाया जरूर हो जायेगा. जनता को 24 घंटे बिजली नहीं मिली.

लेकिन चार गुना बिल बढ़ गया. उन्होंने किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2500 रुपये समर्थन मूल्य दिये जाने का वायदा कर कहा कि सरकार जनता की होगी और जनता के लिए काम करेगी. कहा कि पूरे देश में मोदी सरकार विकास की बात करती है, जबकि बिरसा मुंडा और टाना भगत की धरती को पिछले पांच वर्षों में भाजपा शासन ने विनाश कर दिया. लोगों का रोजगार छीन गया. जेपीएससी में पांच वर्ष के दौरान एक भी बहाली नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version