विधायक का सफरनामा : बाघमारा विधानसभा सीट, जलेश्वर ने चार बार बदली पार्टी, अब कांग्रेस में

बाघमारा विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहने के साथ-साथ झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके जलेश्वर महतो अब तक वर्ष 1995 में झामुमो (मार्डी) गुट के टिकट पर चुनाव चार दलों से किस्मत आजमा चुके हैं. झामुमो से अपना राजनीतिक सफर शुरू करनेवाले श्री महतो इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 7:33 AM

बाघमारा विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहने के साथ-साथ झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके जलेश्वर महतो अब तक वर्ष 1995 में झामुमो (मार्डी) गुट के टिकट पर चुनाव चार दलों से किस्मत आजमा चुके हैं. झामुमो से अपना राजनीतिक सफर शुरू करनेवाले श्री महतो इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं.

वर्ष 2000 में पहली बार समता पार्टी से चुनाव जीत कर बिहार विधानसभा के सदस्य बने. अलग झारखंड बनने के बाद बाबूलाल की सरकार में मंत्री बने. वर्ष 2005 में दूसरी बार जदयू के टिकट पर जीत कर झारखंड विधानसभा के सदस्य बने. श्री महतो ने वर्ष 1985 के चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया था. बाद में जेएमएम के दो टुकड़े होने के बाद मार्डी गुट में चले गये. वर्ष 1995 में झामुमो (मार्डी) गुट के टिकट पर चुनाव लड़े.

2000 में पहली बार समता पार्टी से चुनाव जीत कर बिहार विधानसभा के सदस्य बने

जलेश्वर का सफर

वर्ष 1985 झामुमो से लड़े

वर्ष 1995 झामुमो (मार्डी) गुट से लड़े

वर्ष 2000 समता पाटी से लड़े, जीते

वर्ष 2005 जदयू से लड़े व जीते

वर्ष 2009 जदयू से लड़े, हारे.

वर्ष 2014 जदयू से लड़े, हारे.

वर्ष 2019 कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार हैं.

Next Article

Exit mobile version