चुनावी मौसम में पानी को तरस रहे शहरवासी

धनबाद : चुनावी मौसम में भी शहरवासियों को जलसंकट झेलना पड़ रहा है. गुरुवार को शहर में एक वक्त भी जलापूर्ति नहीं हो सकी. स्टीलगेट, गांधी नगर व धोबाटांड़ जलमीनार से सप्लाई नहीं होने पर 60 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. लोगों को पानी के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ा. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 2:52 AM

धनबाद : चुनावी मौसम में भी शहरवासियों को जलसंकट झेलना पड़ रहा है. गुरुवार को शहर में एक वक्त भी जलापूर्ति नहीं हो सकी. स्टीलगेट, गांधी नगर व धोबाटांड़ जलमीनार से सप्लाई नहीं होने पर 60 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. लोगों को पानी के लिए वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ा. सुबह से शाम तक लोग पानी आने का इंतजार ही करते रह गये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मानें तो जलमीनार भरी जा चुकी है. समय के अभाव में सप्लाई नहीं हो पायी है. शुक्रवार की सुबह में बचे हुए जलमीनारों से सप्लाई की जायेगी.

दोनों वक्त तो दूर एक वक्त भी आफत : शहर में दोनों वक्त तो दूर एक वक्त भी पानी पर आफत है. बीच में कुछ दिनों तक एक वक्त पानी सप्लाई की जा रही थी. लेकिन फिर से सप्लाई गड़बड़ा गयी है. सप्लाई नहीं होने पर पेयजल विभाग की ओर से बिजली गुल होने की बात कही जाती रही है.
दर्जनों जगहों पर लीकेज : शहर में दर्जनों जगहों पर पाइप लीकेज है, जहां से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इसके बाद भी कोई देखने वाला नहीं है. लीकेज की मरम्मत भी नहीं करायी जा रही है. जलमीनारों से पानी छोड़ते ही सड़कों पर पानी बहने लगता है. इस बर्बादी को रोका जाये तो लोगों को थोड़ा अधिक पानी मिल जायेगा.