ट्रैफिक व्यवस्था बदलने से एलसी रोड पर बढ़ा दबाव

धनबाद : विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन कार्य को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की नयी ट्रैफिक व्यवस्था से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार से शुक्रवार तक शहर में यहां परेशानी और बढ़ने वाली है. नामांकन अवधि के दौरान रणधीर वर्मा चौक से लेकर प्रधान डाकघर तक सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 2:27 AM

धनबाद : विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन कार्य को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की नयी ट्रैफिक व्यवस्था से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार से शुक्रवार तक शहर में यहां परेशानी और बढ़ने वाली है. नामांकन अवधि के दौरान रणधीर वर्मा चौक से लेकर प्रधान डाकघर तक सड़क पर आम वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इससे दोपहिया से लेकर निजी चार पहिया वाहनों को रणधीर वर्मा चौक से स्टेशन, बैंक मोड़ जाने के लिए वाया सिटी सेंटर, बेकारबांध जाना पड़ता है.

रणधीर वर्मा चौक से लिंडसे क्लब होते हुए भी स्टेशन तक जाने का रास्ता है. लेकिन, यह सड़क जाम हो जा रही है. स्कूली बस भी इसी रास्ता से गुजरती है. इसलिए दोपहर के समय यह सड़क तो अमूमन जाम ही रहता है. सिटी सेंटर से बेकारबांध तक की सड़क तो आज ही पूरी तरह जाम हो गयी थी. आज इस सड़क से स्टेशन जाने में औसतन आधा घंटा लग रहा था, जबकि यहां से स्टेशन लगभग दो किमी दूर है.

पूर्वाह्न 10 से शाम चार बजे तक यात्रा होगी मुश्किल : मंगलवार से शहर में भीड़ बढ़ेगी. कल से बड़े दलों के प्रत्याशी नामांकन करने वाले हैं. बुधवार को तो भाजपा के कई दिग्गज नामांकन करेंगे. इस कारण अगले तीन दिनों तक यहां ट्रैफिक व्यवस्था चरमरानी तय है. इस अवधि में अगर बहुत जरूरी काम नहीं हो इन सड़कों पर निकलने से बचें.