– पानी बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ी

– पानी बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ी फोटोझरिया. फर्नेश वायल के दामोदर में बहाव के कारण पानी भंडारण बंद किये जाने के कारण आम लोगों की भारी परेशानी हो गयी है. झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. लोग पानी खरीद कर पीने को विवश हैं. वहीं गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 12:00 AM

– पानी बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ी फोटोझरिया. फर्नेश वायल के दामोदर में बहाव के कारण पानी भंडारण बंद किये जाने के कारण आम लोगों की भारी परेशानी हो गयी है. झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. लोग पानी खरीद कर पीने को विवश हैं. वहीं गरीब लोग जहां-तहां से कुआं, तालाब का पानी लाकर पी रहे है. कोलियरी क्षेत्रों में भी इसका असर पड़ा है. वहां भी बीसीसीएल प्रबंधन नदी से ही पानी का भंडारण करता है. झरिया के लोग पानी बंद होने से काफी परेशान हैं.