धनबाद : अच्छी बारिश से धान की फसल में आयी जान

धनबाद : झारखंड सरकार ने एक ओर जहां राज्य के 10 जिला को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया है, वहीं सितंबर माह में हुई अच्छी बारिश से धनबाद के खेत लहलहा रहे हैं. यहां के किसान अच्छी फसल होने की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले दो सालों से धनबाद में अच्छी बारिश नहीं होने से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2019 8:24 AM

धनबाद : झारखंड सरकार ने एक ओर जहां राज्य के 10 जिला को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया है, वहीं सितंबर माह में हुई अच्छी बारिश से धनबाद के खेत लहलहा रहे हैं. यहां के किसान अच्छी फसल होने की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले दो सालों से धनबाद में अच्छी बारिश नहीं होने से खेती पर बुरा असर पड़ा था और उम्मीद के अनुसार फसल नहीं हुई थी. इस बार रिकॉर्ड बारिश से धान के बेहतर उत्पादन की संभावना है.

70 प्रतिशत से ज्यादा हुई रोपनी : झारखंड सरकार ने सभी जिला को रोपनी के लिए अलग-अलग हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें सिर्फ धान के लिए 43 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य में 31781 हेक्टेयर (70%) में रोपनी हुई. मक्का के लिए 2720 में 2183 हेक्टेयर (80%) में खेती हुई. दलहन के लिए 8700 में 4531 हेक्टेयर (52.01%) व तेलहन 500 में 318 हेक्टयर (63.3%) में खेती हुई.

सितंबर में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश: धनबाद जिला में सितंबर माह में सामान्य वर्षापात 209 एमएम है. इस वर्ष इस आंकड़ा को पार करते हुए धनबाद जिला में 323.2 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य वर्षानुपात से बहुत अच्छा है.

15 सितंबर के बाद हुई इस बारिश के कारण धनरोपनी का प्रतिशत बढ़ा है. सितंबर में पिछले वर्ष 2018 में 156 एमएम, 2017 में 128 एमएम, 2016 में 431, 2015 में 89, 2014 में 129, 2013 में 186 व 2012 में 236 एमएम बारिश हुई थी.

Next Article

Exit mobile version