कुम्हारपट्टी : ताड़ के पत्ते का पंडाल और प्रतिमा, मिट्टी व रंग का नहीं हो रहा प्रयोग

मनईटांड़ के रहने वाले राजेश बना रहे हैं प्रतिमा धनबाद : मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी में इस बार ताड़ के पत्तों से बने पंडाल में मां दुर्गा विराज मान होगी. खास बात यह भी कि प्रतिमा में मिट्टी और रंग का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. मनईटांड़ के रहने वाले राजेश इस प्रतिमा का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:54 AM
मनईटांड़ के रहने वाले राजेश बना रहे हैं प्रतिमा
धनबाद : मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी में इस बार ताड़ के पत्तों से बने पंडाल में मां दुर्गा विराज मान होगी. खास बात यह भी कि प्रतिमा में मिट्टी और रंग का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. मनईटांड़ के रहने वाले राजेश इस प्रतिमा का निर्माण कर रहे है. प्रतिमा का ढांचा पेपर से तैयार किया गया है. वहीं ऊपर का सारा काम ताड़ के पत्तों से ही हुआ है. 10 फुट ऊंचे और 18 फुट चौड़ी प्रतिमा को बनाने का काम डेढ़ माह से जारी है.
60 किलो अखबार और 407 वाहन से पांच हजार ताड़ के पत्ते मंगवाये गये हैं. ताड़ के पत्तों से बाल बनाया गया है. मां के शृंगार के लिए इसी पत्ते का प्रयोग किया गया है. आंख के लिए वेलवेट पेपर का प्रयोग किया गया है. पूरी प्रतिमा में एक बूंद भी रंग का प्रयोग नहीं हुआ है.
हर दिन आठ घंटे काम : प्रतिमा की लागत 75 हजार रुपये है. राजेश बताते हैं कि प्रतिमा आकर्षक दिखे इसके लिए बारीकी से काम किया जा रहा है. दो सहयोगी के साथ मिल कर इस प्रतिमा का निर्माण किया गया है.
राजेश रोजाना आठ घंटे प्रतिमा का निर्माण करते हैं. श्रीश्री न्यू विकास दुर्गा पूजा समिति की ओर से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. समिति में अध्यक्ष अजय मंडल, सचिव विक्रम पंडित, कोषाध्यक्ष छोटे सिन्हा, सदस्य विक्की सिंह आदि हैं.