प्रमोद अग्रवाल होंगे कोल इंडिया चेयरमैन

धनबाद :1991 बैच के आइएएस प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया के अगले चेयरमैन होंगे. मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी श्री अग्रवाल रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित मेन रोड के रहनेवाले हैं. मंगलवार को दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार लिया. ... पांच अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:38 AM

धनबाद :1991 बैच के आइएएस प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया के अगले चेयरमैन होंगे. मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी श्री अग्रवाल रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित मेन रोड के रहनेवाले हैं. मंगलवार को दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार लिया.

पांच अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इसमें प्रमोद अग्रवाल के अलावा 1990 बैच के आइएएस ज्योति कलश, कोल इंडिया के डीटी विनय दयाल, इसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा व मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट शामिल थे. ज्योति कलश नगालैंड कैडर के हैं. साक्षात्कार के बाद चेयरमैन पद के लिए प्रमोद कुमार अग्रवाल के नाम की अनुशंसा बोर्ड ने की.

कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन अनिल कुमार झा 31 जनवरी 2020 को रिटायर होंगे. प्रमोद अग्रवाल कमलनाथ सरकार में प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड, भोपाल तथा प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर हैं.

इससे पहले उनके पास प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश जल निगम एवं प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (अतिरिक्त प्रभार) का जिम्मा था.मालूम हो कि कोल इंडिया के पहले चेयरमैन लेफ्टिनेंट जेनरल केएस ग्रेवाल थे, जो 17 सितंबर 1975 से 17 सितंबर 1978 तक चेयरमैन रहे. आइएएस एस नरसिंह राव 24 अप्रैल 2012 से 25 जून 2014 तक चेयरमैन रहे. इन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद वे तेलंगाना के प्रधान सचिव बने. आइएएस सुर्तीथ भट्टाचार्य 5 जनवरी 2015 को चेयरमैन बने और 31 अगस्त 2017 को रिटायर हुए.