बरवाअड्डा में जीटी रोड पर गड्ढे ही गड्ढे

बरवाअड्डा : लोहारबरवा से लेकर किसान चौक बरवाअड्डा तक करीब एक किलोमीटर की दूरी तक जीटी रोड की स्थिति पिछले एक माह से बदतर हो गयी है. एक दर्जन से अधिक बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं. गड्ढे के कारण ट्रक का एक्सल, पत्ती एवं सामान टूट रहे और गाड़ी बीच सड़क में खराब होने हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 8:45 AM

बरवाअड्डा : लोहारबरवा से लेकर किसान चौक बरवाअड्डा तक करीब एक किलोमीटर की दूरी तक जीटी रोड की स्थिति पिछले एक माह से बदतर हो गयी है. एक दर्जन से अधिक बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं. गड्ढे के कारण ट्रक का एक्सल, पत्ती एवं सामान टूट रहे और गाड़ी बीच सड़क में खराब होने हो जाने से रोज दिल्ली कोलकाता लेन में भयंकर जाम लग रहा है.

बड़े गड्ढ़े के कारण गाड़ियों की स्पीड स्लो होनेे से भी जाम लग जा रहा है. इससे राहगीरों को कोलकाता दिल्ली लेन से दिल्ली कोलकाता लेन में जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण राहगीरों को सड़क पार कर अपने घर जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.

उक्त स्थल पर गड्ढ़े के कारण बराबर सड़क दुर्घनाएं भी घट रही हैं. विगत एक सप्ताह में आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. इससे बरवाअड्डा के आसपास के लोगों एवं राहगीरों में एनएचएआइ एवं सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ भारी रोष है. ग्रामीण एनएचएआइ की लापरवाही के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.
जीटी रोड की हालत बरवाअड्डा में बहुत ही खराब है. आजतक ऐसी स्थिति नहीं देखा था. बीच सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े हो जाने से रोज, रोज जाम लग रहा है. इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.
विकास कुमार सिंह, पेट्रोल पंप व्यवसायी
एनएचएआइ को सांसद पीएन सिंह ने पत्र लिखकर जीटी रोडकी स्थिति में सुधार लाने को कहा है, लेकिन एनएचएआइ के पदाधिकारी सांसद की भी नहीं सुन रहे हैं. अब आंदोलन ही रास्ता बचा है.
फणीभूषण मंडल, पूर्व अध्यक्ष बरवाअड्डा चेंबर
जीटी रोड में बरवाअड्डा के आसपास में गड्ढ़े ही गड्ढ़े हैं. वहीं सड़क निर्माण कंपनी ने कई जगह गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया है, जिससे व्यवसायी परेशान हैं. एनएचएआइ के खिलाफ जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगे.
रामाशंकर बराट, पूर्व सचिव, बरवाअड्डा चेंबर