छह महीने में रेप के 31 व पोक्सो में 75 मामले दर्ज

धनबाद : जिले में पिछले छह महीने में दुष्कर्म के 31 मामले दर्ज किये गये है. इसके अलावा 75 मामले पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किये गये हैं. वर्ष 2017 में पोक्सो एक्ट के तहत 27 और वर्ष 2018 में 87 मामले दर्ज किये गये थे.... महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराध शहरी क्षेत्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 4:26 AM

धनबाद : जिले में पिछले छह महीने में दुष्कर्म के 31 मामले दर्ज किये गये है. इसके अलावा 75 मामले पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किये गये हैं. वर्ष 2017 में पोक्सो एक्ट के तहत 27 और वर्ष 2018 में 87 मामले दर्ज किये गये थे.

महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराध शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हैं. पोक्सो एक्ट के 75 मामलों में 45 मामले ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. जबकि 30 मामले शहरी क्षेत्र के हैं. वहीं दुष्कर्म के 31 मामले में 20 ग्रामीण क्षेत्र में ही हुए हैं.

शादी के लिए भी लड़कियों का अपहरण : शादी करने की नीयत से भी नाबालिग लड़कियों और युवतियों के अपहरण के मामले बढ़े हैं. छह महीने में शादी की नीयत से अपहरण करने के 37 मामले दर्ज किये जा चुके है. जबकि 2017 में 19 और 2018 में 65 मामले दर्ज किये गये थे.