अहले सुबह धनबाद जेल में छापा, खैनी-सिगरेट बरामद

धनबाद प्रशासन व जिला पुलिस की टीम ने की कार्रवाई... विधायक संजीव सिंह, नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी सहित महिला वार्ड में भी चला सघन जांच अभियान धनबाद : धनबाद प्रशासन व जिला पुलिस की टीम ने सोमवार को अहले सुबह चार बजे धनबाद जेल में छापामारी की. इस दौरान जेल में बंद झरिया विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 3:23 AM

धनबाद प्रशासन व जिला पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

विधायक संजीव सिंह, नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी सहित महिला वार्ड में भी चला सघन जांच अभियान
धनबाद : धनबाद प्रशासन व जिला पुलिस की टीम ने सोमवार को अहले सुबह चार बजे धनबाद जेल में छापामारी की. इस दौरान जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह, नीरज हत्याकांड में बंद आरोपितों के वार्ड सहित अन्य वार्ड की तलाशी ली गयी. छापामारी का नेतृत्व एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीडीसी शशि रंजन, एसडीओ राज महेश्वरम, मजिस्ट्रेट अजफर हसनैन कर रहे थे बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. ढाई घंटे तक छापामारी चली. इस दौरान कुछ भी अपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. कुछ वार्ड में खैनी व सिगरेट बरामद किया गया है.
महिला वार्ड में तलाशी : महिला वार्ड में छापामारी करने के लिए डीएसपी सरिता मुर्मू, गोविंदपुर सीओ वंदना भारती के साथ दर्जनों महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं. महिला वार्ड में भी कुछ बरामद नहीं हुआ.