मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने शहर में खोली आठ पनशाला

धनबाद : शहर में आठ जगहों पर रविवार को मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड व नगर निगम की ओर से पनशाला खोली गयी. यहां राहगीरों को 24 घंटे ठंडा पानी मिलेगा. पनशाला का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कामों में यूथ ब्रिगेड बढ़-चढ़ कर भाग लेता है.... संस्था की पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:44 AM

धनबाद : शहर में आठ जगहों पर रविवार को मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड व नगर निगम की ओर से पनशाला खोली गयी. यहां राहगीरों को 24 घंटे ठंडा पानी मिलेगा. पनशाला का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कामों में यूथ ब्रिगेड बढ़-चढ़ कर भाग लेता है.

संस्था की पहल से आम लोगों को शुद्ध व ठंडा पानी मिलेगा. जिले में पचास और जगहों पर पनशाला खोली जायेगी. नगर निगम की ओर से जमीन व पानी उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि यूथ ब्रिगेड की ओर से पनशाला का निर्माण व संचालन होगा.
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार, पार्षद अशोक पाल, पार्षद सुमन अग्रवाल, पार्षद मेनका सिंह, पार्षद सुमन सिंह, हरि प्रकाश लाटा, केदारनाथ मित्तल, कार्यक्रम संयोजक वेद प्रकाश केजरीवाल, सह संयोजक प्रवीण अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव संजय गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील तुलस्यान, महेंद्र अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, विजय तुलस्यान, गोपाल कटेसरिया, प्रभात सुरोलिया, कुलदीप अग्रवाल, उमेश हेलीवाल, चेतन गोयनका, अरविंद सतनालिका, प्रतीक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विकास झांझरिया, राजेश पटवारी, पवन अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
यहां खुली पनशाला : सिटी सेंटर के सामने, पॉलिटेक्निक मोड़, लक्ष्मी पेट्रोल पंप शास्त्रीनगर, भगवती कॉम्प्लेक्स पुराना बाजार, पंजाब स्वीट्स जोड़ाफाटक, लक्ष्मी नारायण स्कूल, कतरास मोड, थाना मोड़ झरिया.